जेसीबी लेकर महिला विधायक के घर पहुंची पुलिस/ फरार पति गोविंद सिंह हिरासत में

Listen to this article

जनपथ टुडे, दमोह, 17 मार्च 2021, कांग्रेसी नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में फरार आरोपी पथरिया वाले गोविंद सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस BSP विधायक राम बाई के घर पहुंची। पुलिस अपने साथ जेसीबी मशीन भी लेकर आई थी। सूत्रों का कहना है कि स्पेशल टास्क फोर्स ने विधायक राम बाई के पति एवं फरार हत्यारोपी गोविंद सिंह को हिरासत में ले लिया है। परंतु अभी तक STF की ओर से इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है।


.

गोविंद सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पाने के चलते सरकार की हो रही थी किरकिरी

4 दिन पहले इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य शासन और पुलिस को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मध्य प्रदेश सरकार को मान लेना चाहिए कि वह संविधान के अनुसार शासन करने में सक्षम नहीं है। इसके बाद सरकार हरकत में आई, सरकार ने एसटीएफ को गोविंद सिंह को पकड़ने का जिम्मा सौंपा था। मंगलवार को महिला विधायक भी सरकारी आवास पर नहीं मिली थी एसटीएफ के एडीजी विपिन माहेश्वरी टीमों को गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश देते रहे। इधर बुधवार को विधायक के निवास पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने जेसीबी लेकर पहुंच गए। मंगलवार को भी एसटीएफ टीम ने विधायक राम बाई के सरकारी निवास पर दबिश दी थी। लेकिन वहां न तो विधायक मौजूद थीं न उनके पति कर्मचारियों से पूछताछ कर टीम वापस लौट आई थी।


.
30000 का इनाम था विधायक पति पर गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के लिए दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में पांच पार्टी लगाई गई थी जो विधायक पति की तलाश कर रही थी। कुछ रिश्तेदारों के यहां पर भी पूछताछ के लिए टीम गई थी। मंगलवार देर शाम IG सागर ने गोविंद पर इनाम की राशि 10000 से बढ़ाकर 30,000 कर दी थी।

हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज की सुरक्षा बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद में हत्याकांड केस की सुनवाई कर रहे हटा के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की सुरक्षा बढ़ाई गई है। उनकी सुरक्षा में पीएसओ तैनात किए गए हैं। दूसरी ओर विधायक राम भाई के निवास पर दोपहर 4:00 बजे पुलिस अधिकारी तहसीलदार आर आई और पटवारी फोर्स के साथ पहुंच गए यहां अतिक्रमण हटाने की तैयारी है। पुलिस पूरे दलबल के साथ जेसीबी लेकर पहुंची है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000