मृतक के नाम पर खेत तालाब की राशि डकार गई पंचायत

Listen to this article

डिंडोरी,जनपथ टुडे, 08,02,2020

मेहदवानी की ग्राम पंचायत खरगवारा के निवासी बुद्धू सिंह पिता देवल जाति वादी की मृत्यु 2007 में हो गई थी मृतक नि:संतान था उसका अंतिम संस्कार भी ग्राम वासियों द्वारा किया गया था।

मृतक की भूमि ग्राम खरगवारा में पटवारी हल्का नंबर 11 खसरा नं 164 रकवा 1.50 स्थित हैं। उक्त भूमि पर रोजगार सहायक सचिव व सरपंच उपयंत्री की मिलीभगत से उक्त मृत व्यक्ति के नाम पर खेत तालाब स्वीकृत कर कार्य करवा कर भुगतान भी कर दिया गया।

बुद्धू सिंह पिता देवल का आदेश स्वीकृत दिनांक 07,01,19 टी. एस. क्रमांक 133 ass वर्क कोड संख्या 1745007027 1f,220,2034471236 मस्टर रोल सं 2262 हैं। ग्रामवासियों ने पुलिस अधीक्षक को दिनांक 27,08, 2019 को उक्त प्रकरण की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की थी किंतु प्रकरण में अब तक बताया जाता है कि कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उक्त मृत व्यक्ति के नाम से खेत तालाब का कार्य स्वीकृत कराकर राशि का भुगतान उपयंत्री एवं पंचायत पदाधिकारियों द्वारा हड़प लिया गया मामले की शिकवा शिकायत होने पर अधिकारियों द्वारा दिखावे की कार्यवाही करते हुए रोजगार सहायक को पद से पृथक कर दिया गया हैं। कुल मिला कर बलि का बकरा ग्राम सहायक को बना दिया गया जबकि पंचायत में जिम्मेदार सरपंच सचिव अब भी बेअसर है।

चर्चा है कि मामले को दबाने में भी जमकर पैसों का खेल हुआ और इसी के चलते सरपंच, सचिव और उपयंत्री को बचाकर रोजगार सहायक को हटा दिया गया जबकि जवाबदेही इनकी ही अधिक है, रोजगार सहायक कार्यों में सहयोग के लिए पदस्त किया गया है निर्णय में उसकी कोई भूमिका नहीं है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000