
पंचायत चुनाव का घमासान रुदेश परस्ते आगे, लोकेश पटेरिया सहित पत्रकारों ने जीत हासिल की
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 जुलाई 2022, पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की गिनती के कुछ नतीजे और रुझान आ रहे है।
जिला सदस्य वार्ड 7
रूदेश परस्ते जिला सदस्य वार्ड 7 से आगे चल रहे है। 60 बूथ के प्राप्त नतीजों में रुदेश परस्ते को लगभग 11534 वोट मिले है वहीं अमरजीत सलूजा 2646 को और भुवनेशवर हस्तपुरिया को 2792 लंबी बढ़त के साथ क्षेत्र के मतदाताओं का रुझान उनके पक्ष में साफ दिख रहा है।
वार्ड क्रमांक 4 समनापुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमवती राजपूत 60 बूथ पर प्राप्त मतों के अनुसार आगे है। जीत हार का फैसला श्रीमती सविता सिहारे और हेमवती के बीच होगा अभी मतगणना की पूरी जानकारी साफ नहीं है।
वार्ड क्रमांक 5
हीरा देवी परस्ते, वृंदा परस्ते और ललिता धुर्वे से आगे चल रही है। लगभग 40 मतदान केंद्रों की जानकारी के अनुसार वे बढ़त बनाए हुए है।
वार्ड क्रमांक 6 करंजिया
करंजिया से विस्तृत जानकारी नहीं मिल पा रही है। सूत्रों की माने तो वीरेंद्र और मानस मरकाम के बीच मुकाबले में बबलू परस्ते काफी आगे है। यहां से डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम के भाई रामकृपाल बहुत पीछे है वहीं विधायक के पसंदीदा एक भी उम्मीदवार जिला पंचायत का चुनाव नहीं जीत पाए है।
कांग्रेस के नेता काशी मरावी की पत्नी सरपंच का चुनाव कारोपानी ग्राम पंचायत से जीत गई है।
पत्रकारों को मिली सफलता
पप्पू पड़वार पंच
समनापुर ग्राम पंचायत में वार्ड पंच के रूप में पत्रकार पप्पू पड़वार को सर्वाधिक मत मिले हैं, वार्ड क्र 11 से पंच के लिए मैदान में उतरे पप्पू पड़वार को सर्वाधिक मत मिले।
समनापुर जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से नीतू लखन बर्मन की जीत हुई है। जो पत्रकार लखन बर्मन की पत्नी है।
रूपेश सारीवान पंच
करंजिया जनपद पंचायत अन्तर्गत खारीडीह पंचायत से पत्रकार रूपेश सारीवान पंच चुने गए हैं।
जनपद पंचायत करंजिया के क्षेत्र क्रमांक 5 से पत्रकार राजू उद्दे 1000 बोटों से बड़त दो पोलिंग बूथों की गिनती बाक़ी है।
लोकेश पटेरिया जनपद सदस्य जीते
पत्रकार लोकेश पटेरिया जनपद सदस्य का चुनाव बजाग जनपद क्षेत्र क्रमांक 11 से जीत गए है।