
मवेशियों का अवैध परिवहन करते कंटेनर को पुलिस ने किया जप्त
नाजनीन पठान कि खबर :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 जुलाई 2020, देर शाम समनापुर पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली जिसमें ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी जिसमें बताया गया कि एक बड़ा कंटेनर ग्राम ढ़ाबा में फंसा है, चारों तरफ पेड़ है वो कीचड़ में फंसा हुआ है, जिसमें मवेशियों का परिवहन किया जा रहा है जिसकी जानकारी लगने पर समनापुर थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने समनापुर स्टाप को मौके पर पहुंचाया जहां गांव ढ़ाबा वालों की मदद से कंटेनर के अंदर फंसे हुए मवेशी जिसमें 18 नग भैंस और 11 नग पडा बरामद किये गए। एक भैंस की मृत्यु हो गई जिसे पीएम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया, वहीं पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई जिसमें कंटेनर को छत्तीसगढ़ की तरफ से आना बताया गया था वही रास्ते में कंटेनर कीचड़ में फंस गया जिसको छोड़कर ड्राइवर और हेल्पर फरार हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी पशुओं को जप्त कर लिया वही मवेशियों को फिलहाल ग्रामीणों की सुरक्षा में देखरेख के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। वही अज्ञात चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता 6 (क)10,11, कृषि परिरक्षण अधिनियम के तहत पाए जाने वाले ट्रक कन्टेनर क्रमांक यूपी 77 ए एन 5653 के अन्य आरोपिगणों के विरुद्ध,अपराध क्रमांक 431 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और विवेचना में लिया गया है ,वहीं थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को मेरे दी जा चुकी है।