
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के निराकरण पर की समीक्षा बैठक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 मार्च 2022, कलेक्टर रत्नाकर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीएम हेल्पलाइन के निराकरण हेतु समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने जिला एवं जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण हेतु निर्देश दिया है। कलेक्टर झा के निर्देशन में सभी अधिकारियों के द्वारा शिकायतकर्ताओ से संपर्क स्थापित कर उनके समस्याओं का निराकरण किया गया। सभी संबंधित अधिकारियों ने बहुतायत शिकायतों का निराकरण किया।
कलेक्टर ने मजदूरी भुगतान, निर्माण पीएम आवास, किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान तथा राजस्व विभाग संबंधी सभी शिकायतों का समय पर निराकरण करें। कलेक्टर ने 300 एवं 100 दिवस से लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण करने को कहा है।
शिकायत निराकरण के क्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडोरी द्वारा 5, कार्यपालन यंत्री पीएचई द्वारा 8, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 4, सिविल सर्जन द्वारा 2, सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर द्वारा 2, राजस्व विभाग द्वारा 1 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार से जिले में सीएम हेल्पलाइन के कुल 1933 शिकायत लंबित हैं। उक्त सभी सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों का निराकरण लगातार जारी है।