
रामगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया
देव सिंह भारती :-
.
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 22 मार्च 2021, अमरपुर शासकीय महाविद्यालय अमरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रामगढ़ में 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के 50 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे, जिन्होंने रामगढ़ की विभिन्न गलियों में रैली निकाल कर कोविड-19 के वैक्सीन की जानकारी से लोगों को अवगत कराया एवं रानी अवंती बाई के पार्क में सफाई कार्य किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन 21मार्च से 27 मार्च तक आयोजित होगा। शिविर का आयोजन संस्था के प्राचार्य संदीप सिंह एवं एनएसएस अधिकारी रश्मि सिंगरौरे के मार्गदर्शन में हो रहा हैं। शिविर में 22 मार्च को क्रीणा प्रभारी सचिन तिवारी, जयदीप दुबे, प्रदीप कहार, अंतिमा सिंह, रेनू नामदेव मौजूद रहे।