
कोबिड – 19 प्रोटोकाल के निर्देशों पर प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर खुद उतरे सड़क पर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 मार्च 2021, कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश भर में शासन ने कोविड-19 प्रोटोकॉल् के पालन के लिए कड़ाई बरतनी शुरू कर दी है। कई प्रतिबन्ध लागू किए जा रहे है और विभिन्न निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जिला मुख्यालय में प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कड़े कदम उठाते नजर आया।
जिला कलेक्टर रत्नाकर झा, एसडीएम महेशमंडलोई सहित राजस्व विभाग के अधिकारी नगर पंचायत का अमला सड़कों पर उतर आया है। जिला कलेक्टर ने बाजार में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करवाने के संबंध में निर्देश दिए और स्थितियों का जायजा लिया।
.
जिला मुख्यालय में प्रशासनिक अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सभी दुकानदारों को कोरोना से बचाव के तरीकों को अपनाने की सलाह देते हुए नजर आए। वही नगर पंचायत के अमले द्वारा सभी दुकानों के सामने गोला बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की मुहिम जारी रखें।
.
कोरोना बचाव का संकल्प दिलाया गया
जिला मुख्यालय में तहसीलदार, थाना प्रभारी आदि अधिकारियों कर्मचारी ने 11 बजे सायरन बजा कर लोगों को बचाव के उपाय अपनाने और मास्क का उपयोग करने का संकल्प भी दिलवाया।