
कोबिड – 19 प्रोटोकाल के निर्देशों पर प्रशासन अलर्ट SDM, SDOP खुद उतरे सड़क पर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 मार्च 2021, शहपुरा कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश भर में शासन ने कोविड-19 प्रोटोकॉल् के पालन के लिए कड़ाई बरतनी शुरू कर दी है। कई प्रतिबन्ध लागू किए जा रहे है और विभिन्न निर्णय लिए जा रहे हैं।
.
इसी क्रम में आज तहसील मुख्यालय में प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कड़े कदम उठाते नजर आया , SDM अंजू विश्वकर्मा, SDOP प्रदीप विश्वकर्मा सहित राजस्व ,पुलिस विभाग के अधिकारी नगर पंचायत का अमला सड़कों पर उतर आया है।
बाजार में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करवाने के संबंध में निर्देश दिए और स्थितियों का जायजा लिया साथ ही दुकानों में गोले बनवाए साथ ही सभी आमजन और दुकानदारों को मास्क लगाने के लिये कहा। इस दौरान नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर,डॉ अरविंद रजक, डॉ पाठक,पार्षद गिरजा कारपेंटर,गगन साहू व अन्य मौजूद रहे