यातायात पर भारी अतिक्रमणकारी, कालेज स्टैंड मुख्यमार्ग पर आवागमन में संकट

Listen to this article

सड़क तक फैलते अवैध कब्ज़ा कर चाय पान और ऑनलाइन सेंटर चलाने वाले

स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों और अभिभावकों के लिए परेशानी

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 फरवरी 2022, जिला मुख्यालय में लगातार दिखावे के लिए अतिक्रमण हटाने की मुहिम तो दिखाई देती है। फिर भी इससे कोई नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। जिला मुख्यालय पहुंचते ही सबसे पहले मुख्यमार्ग पर अराजक यातायात व्यवस्था के दर्शन होते है, जो शहर में आने वाले नए व्यक्ति को भी नगर के लचर यातायात का संकेत दे देती है।

कालेज स्टैंड पर अतिक्रमणों का जोर

कॉलेज स्टैंड तिराहा मुख्यमार्ग पर स्थित अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है। यहां से नगर में प्रवेश के साथ साथ बाई पास मार्ग जाने वाले भारी वाहन भी गुजरते है। साथ ही इसी स्थान पर नगर का शासकीय और एक निजी महाविद्यालय भी है। साथ ही इसी मार्ग पर तीन बड़े स्कूल और दो नर्सिंग कॉलेज भी है जहां हजारों की संख्या में बच्चे बढ़ते है। इन संस्थाओं के लगने और छुट्टी होने के समय इस मार्ग पर यातायात कई गुना बढ़ जाता है। वहीं बस स्टैंड तिराहे से लेकर केंद्रीय विद्यालय तक सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानों का संचालन करने वाले दुकानदारों द्वारा सड़क तक घेर लिए जाने बोर्ड और वाहनों को पार्क करवाए जाने से सड़क पर आवागमन प्रभावित होता है। केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित एक होटल संचालक द्वारा सड़क तक टेबल और कुर्सी सजा कर सड़क पर वाहनों को खड़े करवाए जाने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। जबकि इस क्षेत्र में अधिकांश दुकानें अतिक्रमण कर शासकीय भूमि पर संचालित की जा रही है।

अधिकतर दुकानों के सामने अव्यवस्थित पार्किंग और सड़क पर ही ग्राहकों के वाहन खड़े होने से यातायात बाधित होता है। यह समस्या किसी एक दिन की नहीं है बल्कि प्रतिदिन यहां यही स्थिति बनती है।स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को इस पूरे क्षेत्र से निकलना मुश्किल हो रहा है वहीं दुकानदारों की मनमानी से लोगों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

यातायात पुलिस व नगर परिषद से जनापेक्षा

बड़ी संख्या में शिक्षा ग्रहण करने आने वाले बच्चों, बाई पास को जाने वाले ट्रैफिक और मुख्य मार्ग से नगर में आने वाले बाहरी वाहनों को होने वाली समस्या और नित्य बाधित होने वाले यातायात को सुविधाजनक बनाए जाने हेतु यातायात पुलिस से जनापेक्षा है कि वे कड़ाई से सड़क पर वाहन खड़े करने वालों के विरुद्ध नियमित कार्यवाही करे। जनहित में आमजन की नगर परिषद से अपेक्षा है कि अतिक्रमण कर सड़क तक अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इन्हें अति शीघ्र हटाया जावे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000