
अवैध गांजा तस्करी पर डिण्डौरी पुलिस की सख्त कार्यवाही
जनपथ टुडे डिंडोरी 04 जुलाई।
डिण्डौरी पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। शहपुरा पुलिस ने 3.536 किलोग्राम गांजा और एक ऑटो वाहन जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 65 हजार रुपये है। इस मामले में दो आरोपियों, छिद्दी साहू और लाल उर्फ राकेश साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है।
- कार्रवाई की मुख्य बातें
इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3.536 किलोग्राम गांजा और एक ऑटो वाहन जब्त किया है। जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख 65 हजार रुपये है। आरोपियों को विधिसम्मत कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
- कार्रवाई में शामिल टीम
कार्रवाई में थाना प्रभारी अनुराग जामदार, सहायक उप निरीक्षक नंद किशोर झारिया, मुरारी लाल धुर्वे, रुक्मणी पासी और अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही है। डिण्डौरी पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ एक बड़ा संदेश गया है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है।