
केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते को विक्रमपुर मे बैंक एवं एटीएम खोलने सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे,डिण्डौरी, 24 अगस्त 2020, विगत दिवस डिण्डौरी प्रवास पर आये केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत जी की उपस्थिति मे भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुशील राय के नेतृत्व मे भाजपा नेता राकेश शर्मा, नरेश दुबे, रमेश दुबे, रामानुज राव, सुरेन्द्र दुबे, युवामोर्चा जिला मंत्री राकेश परस्ते आदि के द्वारा केन्द्रीय राज्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि विक्रमपुर क्षेत्र बड़ा होने के कारण खाताधारको एवं ग्रामीणों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वही एटीएम से पैसे निकालने के लिए शाहपुर, शहपुरा एवं डिण्डौरी जाना पड़ता है इन्ही परेशानियों को देखते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत से विक्रमपुर मे एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा एवं एटीएम मशीन के लिए आग्रह किया।