
“कोरोना वोर्रियर्स कप” में टॉप 8 टीमों ने क्वार्टर में बनाई अपनी जगह
गोपालपुर, पुलिस एस एफ टीम और सिद्ध इलेवन ने जीता मैच
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 5 फरवरी 2021, कोरोना वोर्रियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज शुक्रवार को प्री क्र्वाटर लीग खत्म हो गया। प्रतियोगिता की टॉप 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। सुपर संडे से क्वार्टर फाइनल के मैच खेले जायंगे। शुक्रवार को दो मैच खेले गये पहला मैच पुलिस लाइन एस एफ टीम और घानाघाट के मध्य खेला गय। पहले बल्लेबाजी करने उतरी घानाघाट टीम ज्यादा रनों का स्कोर नही खड़ा कर पाई थी। जबाब में एस एफ पुलिस टीम ने 6 विकट से मैच जीत लिया।
वही दिन का दूसरा मैच अझबार इलेवन और गोपालपुर इलेवन के बीच खेला गया। अझबार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में अपने 10 विकट खो कर 100 रन का टारगेट गोपालपुर टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोपालपुर की टीम ने अपने तीन बल्लेबाज खो कर 9 ओवर में ही मैच जीत लिया।
आयोजक कमेटी में नदीम खान, करामत अली, लकी अली, मन्नू, इंद्रपाल, चंदन, शशि, अविनाश, तौसीफ, बॉबी, आदिश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।