
कलेक्टर ने सहकारी उचित मूल्य की दुकान अमरपुर में केरोसीन वितरण की जांच करने के निर्देश दिए
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 25 मार्च, 2021, जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने बुधवार को सहकारी उचित मूल्य की दुकान अमरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केरोसीन वितरण में लापरवाही पाई गई। स्टाॅक में केरोसीन शून्य रहा और टेंकर में केरोसीन लगभग एक हजार लीटर होना बताया गया। कलेक्टर ने केरोसीन वितरण में की जा रही लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
.
सहायक आपूर्ति अधिकारी कोे उक्त प्ररकण की सूक्ष्मता से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर ने सहकारी उचित मूल्य की दुकान अमरपुर का रिकार्ड भी तलब किया है।
.
कलेक्टर ने इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएमओ को निर्देश दिए कि सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने सक्का बाजार का निरीक्षण करते हुए सोना चांदी के व्यापारियों से चर्चा की। ग्राहकों को सोना चांदी उचित रेट पर बेचने की बात कही। कलेक्टर ने हाट-बाजारों में विक्रय की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान ग्राम सुंडरपुर में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया।