
CM किसान कल्याण में टॉप पर डिंडोरी जिला
1 लाख 20 हजार 40 कृषक होंगे लाभान्वित
जनपथ टुडे, डिंडोरी 27 मार्च 2021, सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई गई मुख्यमंत्री (CM) किसान कल्याण योजना में डिंडोरी जिले ने प्रदेश में टॉप किया है। कृषको को चिन्हित करने और योजना में जोड़ने के कार्य में सूबे में अव्वल स्थान प्राप्त कर आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले ने 95% अंक प्राप्त किए हैं। जबकि उमरिया दूसरे और रीवा तीसरे पायदान तक ही पहुंचा है।
.
कलेक्टर रत्नाकर झा के मार्गदर्शन पर SDM महेश मंडलोई और राजस्व टीम ने जिले के 854 गांव में उचित सर्वे कार्य कर 1 लाख 27 हजार 209 किसानों को चिन्हित किया है। इनमें 1 लाख 20 हजार 40 कृषकों को योजना की पात्रता भी मिल चुकी है। जबकि शेष 7 हज़ार 169 किसानों के जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने से फिलहाल इनको योजना से बाहर रखा गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक योजना से वंचित यह किसान जिले से पलायन कर चुके हैं अथवा इनकी मृत्यु हो चुकी है। इनकी भी जानकर राजस्व अमला जुटा रहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पात्र हितग्राही कृषको को प्रधानमंत्री (PM) किसान कल्याण स्कीम का भी लाभ प्रदान किया जाता है। योजना के तहत CM किसान में 6 हज़ार और PM किसान में 4 हज़ार की राशि पात्र कृषक के खाते में सरकार द्वारा बतौर सम्मान जमा कराई जाती है।