
सब इंस्पेक्टर हिनौते और खांडे के कंधे पर 3रा सितारा
पदनाम पदोन्नति पर जताई खुशी
जनपथ टुडे, डिंडोरी 27 मार्च 2021, न्यायालय के आदेश के अधीन शर्तों के साथ उच्च पदनाम पदोन्नति नीति के तहत जिला पुलिस बल में तैनात चार उपनिरीक्षकों को निरीक्षक का दर्जा प्रदान किया गया है। इसी तारतम्य में शुक्रवार की शाम सिटी कोतवाली में ASP विवेक कुमार लाल और नगर निरीक्षक CK सिरामे ने SI से TI प्रमोट वेदराम हिनौते और सुरेश खांडे के कंधे पर तीसरा सितारा लगाया और उज्जवल भविष्य की कामना की है।
फिलहाल निरीक्षक वेदराम हिनौते की तैनाती आगामी आदेश तक गाड़ासरई थाना में ही रखी गई है। जबकि सुरेश खांडे को पीटीएस उमरिया रवाना करने की तैयारी है। गौरतलब है कि जिले में उपनिरीक्षक अखिलेश दहिया, वेदराम हिनौते, भूपेंद्र सिंह और सुरेश खांडे को शासन के आदेश पर इंस्पेक्टर पदनाम पदोन्नति मिलने पर पद के अनुरूप वर्दी निर्धारण और अधिकार की पात्रता मिल चुकी है। जिसके मद्देनजर इनकी वर्दी पर तीन सितारा लगाए गए हैं।
.
इसके पूर्व आरक्षक से प्रधान आरक्षक, प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक पदनाम पदोन्नति की प्रथम सूची के मुताबिक प्रमोशन जारी किए जा चुके हैं। आगामी दिनों में अन्य प्रतीक्षारत जवानों की प्रमोशन संबंधी सूची जारी की जावेगी। जिस को अंतिम रूप दिया जा रहा है।