
दो दिवसीय ऊर्जा डेस्क एवं महिला अपराध प्रशिक्षण सम्पन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 मार्च 2021, जिला पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में 26 मार्च एवं दिनांक 27 मार्च तक रक्षित केंद्र में आयोजित हुए इस दो दिवसीय सेमिनार का आज समापन हुआ।
.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिंडोरी जिले में पदस्थ समस्त महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को उर्जा डेस्क एवं महिला अपराध के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण विषयों में मुख्य रूप से वन स्टॉप सेंटर प्रभारी श्रीमती सुदामा मरावी, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्याम सिंगौर, बाल कल्याण समिति विधि सह पर्यवेक्षक अधिकारी प्रकाश नारायण यादव, जिला अभियोजन अधिकारी आरके मंडराहा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
.
इसके पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को कार्य के दौरान आने वाली व्यावहारिक समस्याएं उनका निराकरण संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव बताए गए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक महोदय संजय सिंह के द्वारा किया गया एवं रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या ठाकुर को प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाइयां दी।