
ग्राम पंचायत बुडरूखी से भ्रष्ट रोजगार सहायक को हटाने की मांग
जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी खुमान सिंह को मिल रहा है संरक्षण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 नवम्बर 2022, ग्राम पंचायत बुडरूखी, जनपद पंचायत समनापुर के ग्रामीण पंचायत में पदस्त भ्रष्ट रोजगार सहायक खुमान सिंह पर जांच के बाद भी जनपद पंचायत समनापुर द्वारा उसके विरूद्ध कार्यवाही न किए जाने और पुनः ग्राम पंचायत में पदस्त किए जाने से आक्रोशित है।
ग्रामीणों का आरोप है कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर रोजगार सहायक के विरूद्ध जांच दल द्वारा रोजगार सहायक पर राशि 3,91,570 रुपए की वसूली योग्य राशि का निर्धारण किया था। उक्त जांच ग्रामवासियों की शिकायत पर जनपद पंचायत द्वारा करवाई गई थी और तब रोजगार सहायक को अन्य पंचायत ने पदस्त कर दिया गया था। जांच उपरांत ग्रामीणों की शिकायत पर दोषी पाए जाने और लगाए गए आरोप सत्य पाए जाने के बाद भी पुनः उक्त रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत में पुनः वापस भेज दिया गया है। जिससे उसके द्वारा अब शिकायत करने वालों सहित ग्रामीणों के साथ भेदभावपूर्ण कार्यवाही की जाती है और पंचायत में असंतोष की स्थिति है। वहीं जनपद द्वारा भ्रष्ट सहायक पर कार्यवाही न किए जाने से ग्रामीणों में प्रशासनिक व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है। अतः ग्रामीणों की जिला प्रशासन से जनहित में मांग है कि उक्त रोजगार सहायक को तत्काल पंचायत से हटाया जावे।