
जिला भाजपा की जिला बैठक कल
जनपथ टुडे, 20 नवम्बर 2021, जिला मीडिया प्रभारी सुधीरदत्त तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितांनंद शर्मा के निर्देशानुसार, संभागीय प्रभारी व प्रदेश महामंत्री विधायक शरदेन्दु तिवारी के मार्गदर्शन व जिला प्रभारी गिरीश द्विवेदी के सहयोग से जिला कार्यसमिति व प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा हेतु दिनांक 21 नवंबर 2021 को दोपहर 12:30 बजे से जिला भाजपा कार्यालय डिंडोरी में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।
उक्त बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य प्रमुखजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, भाजपा जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष, महामंत्रीगण व जनप्रतिनिधि सादर अपेक्षित है।