BED वाले अतिथि शिक्षकों को MPTET -1 में अयोग्य घोषित करने पर : हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Listen to this article

जनपथ टुडे, जबलपुर 4 अप्रैल 2021, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश राज्य सरकार से पूछा है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में चयनित होने के बावजूद उन अतिथि शिक्षकों को अयोग्य घोषित क्यों किया गया जिन्होंने सेवा में रहते हुए बीईडी डिग्री सफलता पूर्वक प्राप्त कर ली है। उल्लेखनीय है कि पात्रता परीक्षा आयोजित होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय शिक्षा विभाग ने अचानक नियम बदल दिए थे।

MPTET -1 याचिकाकर्ता के लिए एक सीट आरक्षित करने के आदेश

मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक की अध्यक्षता वाली युगलपीठ ने मध्य प्रदेश राज्य सरकार को जवाब प्रस्तुत करने के लिए 2 सप्ताह का अंतिम अवसर दिया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने व्यवस्था दी है कि याचिकाकर्ता का नाम मेरिट में होने की दशा में शिक्षक की एक सीट रिक्त रखी जाए।

परिणाम आने के बाद अधिसूचना जारी की:

राजगढ़ जिले के ब्यावरा निवासी किशोर कुमार वर्मा की ओर से याचिका दायर की गई। अधिवक्ता वृंदावन तिवारी ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता ने स्कूल शिक्षा विभाग के तहत शिक्षक भर्ती परीक्षा दी। परीक्षा का परिणाम 28 अगस्त 2019 को घोषित हुआ। वह ओबीसी अतिथि शिक्षक वर्ग की प्रावीण्य सूची में था। चयन प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन के वक्त अचानक 23 जून, 2020 को चयन के लिए बनाए गए नियम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी गई।

बदले हुए नियमों के तहत 2 जुलाई, 2020 को आदेश जारी कर कहा गया कि अतिथि शिक्षक रहते हुए भी B.ed करने वालों को चयन प्रक्रिया के अयोग्य समझा जाएगा। ऐसे उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। अधिवक्ता तिवारी ने तर्क दिया कि चयन प्रक्रिया के बीच इस तरह से नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता। उन्होंने इसे अनुचित बताते हुए आग्रह किया कि उक्त नोटिफिकेशन व इसके तारतम्य में जारी किया गया आदेश निरस्त किया जाए।

प्रारंभिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने 12 अक्टूबर, 2020 को राज्य सरकार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया था। नोटिस का जवाब पेश करने के लिए गुरुवार को कोर्ट से समय मांगा गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000