
चौरादादर के जगंल मे फैल रही आग
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 अप्रैल 2021, प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड करजिंया अन्तर्गत वन ग्राम चौरादादर के जगंल मे भीषण आग लगी हैं। ग्राम कोटवार बारेलाल पडवार द्वारा स्थानीय लोगों और अपने सहयोगियों के साथ आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे है किन्तु बड़े क्षेत्र में फैल चुकी आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।
.
ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र से संबंधित वन विभाग के अमले को भी सूचना दी है है जिस पर खबर लिखे जाने तक तो आग से वन की सुरक्षा हेतु कोई जिम्मेदार यहां नहीं पहुंच सका है।