जिला पंचायत में 74 उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत

Listen to this article


आपसी सहमति से निर्विरोध चुने गए 3644 पंच,1538 वार्डों में होगा पंचों का चुनाव

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 11 जून 2022, (प्रकाश मिश्रा) आदिवासी बहुल जिले डिंडौरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए आपसी सहमति से 3644 वार्डों में पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया। जिले में पहली बार इतनी बडी संख्या में पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो रहा है, यह बडी उपलब्धि मानी जा रही है। जिले भर की 364 ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए 5308 वार्ड हैं, जिनमें महज 1538 में ही पंच चुनने के लिए मतदान कराया जाएगा। गौरतलब है कि जिले के शहपुरा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहराकला और बरगांव में महिला सरपंच भी निर्विरोध निर्वाचित हो रही हैं। शुक्रवार को नाम वापसी के दौरान समनापुर और अमरपुर जनपद की एक-एक ग्राम पंचायत में भी निर्विरोध की स्थिति बन रही थी। उम्मीदवारों ने नाम वापसी के लिए आवेदन पत्र भी दे लिया, लेकिन बाद में उनके विचार बदलने से निर्विरोध चुनाव की स्थिति नहीं बन पाई। पिछले पंचायत चुनाव में जिले भर में लगभग 17 सौ पंच ही निर्विरोध चुने गए थे। इस बार आंकड़ा दोगुना के पार पहुंच गया है।


देर शाम तक आवंटित किया गया चुनाव चिन्ह

आवेदन पत्र वापसी के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य के पंच, जनपद पंचायत सदस्य के कुल 21 आवेदन उम्मीदवारों ने वापस ले लिए हैं। इसी के साथ जिला पंचायत के दस सदस्य क्षेत्रों के लिए अब 74 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। शुक्रवार की देर शाम तक पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों को चुनाव चिंह आवंटित करने का दौर जारी रहा। जिला पंचायत के सबसे चर्चित क्षेत्र क्रमांक 1 और 7 में उम्मीदवारों की संख्या भी कम हो गई है।अब क्षेत्र क्रमांक एक में 5 और सात में 12 उम्मीदवार आमने सामने हैं।

जिला पंचायत सदस्य के लिए इन्होंने वापस लिए नाम

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिले भर के दस क्षेत्रों के लिए कुल 80 आवेदन जमा किए गए थे। एक आवेदन जांच के दौरान आपराधिक मामला होने के चलते निरस्त कर दिया गया। शुक्रवार को पांच उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं। बताया गया कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से कौशल्या मरावी ने नाम वापस लिया है। इसी तरह अनारक्षित क्षेत्र क्रमांक 7 से तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया, जिसमें करंजिया भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे, श्याम लाल और हेतराम बर्मन का नाम शामिल है। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक पांच से फूलकली ने भी अपना आवेदन वापस ले लिया है।

समर्थकों ने संभाली प्रचार प्रसार की डोर

3 चरणों में संपन्न होने जा रहे नगरीय निकाय के चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के समर्थकों ने प्रचार प्रसार की बागडोर संभाली है 10 जून को चुनाव चिन्हों के आवंटन के बाद अब उम्मीदवार और उनके समर्थक अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। जिले में दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए भी विभिन्न क्षेत्रों से अपनी दावेदारी ठोकने वाले जनपद ग्राम पंचायत और जिला पंचायत के उम्मीदवारों ने जनता के बीच पहुंचकर अपने पैठ बनाने का प्रयास प्रारंभ कर चुके हैं।

आम जनता में भी चुनावी खुमार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जहां उम्मीदवारों पर चुनावी बुखार सिर चढ़कर बोल रहा है वहीं आम जनता भी इस चुनावी चर्चा में मशगूल नजर आ रही है। बड़े-बड़े दिग्गजों के भाग्य भी इन चुनाव से जुड़े हुए हैं। कहीं नए उम्मीदवार नई आशा के साथ आम जनता के बीच पहुंचेंगे तो कहीं बड़े दिग्गज अपनी पैठ और रुतबा कायम रखने के लिए जनता को लुभाने का प्रयास करेंगे। इन सबके बीच आमजनता जनप्रतिनिधियों के नए नए रंग और ढंग को देखकर चटकारे ले रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000