
जिला चिकित्सालय/ ओपीडी से डाक्टर नदारत, मरीज परेशान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अप्रैल 2021, जिला चिकित्सालय की व्यवस्था चरमराती दिखाई दे रही है। गर्मियों का असर है मरीज जल्दी से अस्पताल पहुंच कर अपना उपचार करवाना चाहते है पर जिला चिकित्सालय में ओपीडी 11 बजे तक खाली पड़ी रहती है डाक्टर नहीं आते, मरीज अपनी पर्ची कटवा कर डाक्टर का इंतजार करते रहते है।
.
आज भी अस्पताल में मरीजों को वहीं आलम दिखाई दिया, छोटे कर्मचारी तो समय पर पहुंच जाते है और जिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों का 11 बजे तक पता नहीं है।
.
जिला चिकित्सालय में डाक्टरों के न होने से मरीजों की भीड़ बढ़ जाती है जिससे सोसल डिस्टेंस का पालन करना भी संभव नहीं होता। जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है और जिम्मेदार पर कार्यवाही हो, ओपीडी में ड्यूटी डाक्टर का नाम और नंबर अंकित किया जावे, जिससे लोगों को पता तो चल सके कि कोन से डाक्टर ओपीडी में आने वाले है। डाक्टर आयेगे या नहीं किसकी ड्यूटी है मरीज कब तक इंतजार करे, इसका कोई जवाब देने वाला ओपीडी में कोई नहीं होना विभाग का गैरजिम्मेदार और लापरवाही से भरा रवैया है।
.
जिला प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल की खास निगरानी जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपी जावे तब ही लोगों को राहत मिल पाएगी।