
छात्रों ने वितरित किए मास्क, जनता को किया जागरूक
NSS दल का सराहनीय प्रयास
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी 7 अप्रैल 2021, कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विद्यार्थियों ने बुधवार को जिला अस्पताल और अवंतीबाई चौक पर लोगों को मास्क वितरित किए और कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सेजल खान, सतपाल सिंह, ज्ञानेश्वर मरकाम, पंचम सिंह धुर्वे, सुशील धुर्वे, चंद्रभान, ऋतु चक्रवर्ती, वर्षा बर्मन, आरती यादव, विशाखा तेकाम, गुलाब मरावी, जीवन परस्ते और NSS के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
.
गौरतलब है कि जिले में रोजाना कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। जिसकी रोकथाम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के जरिए जनता को जागरूक करने छात्र आगे आ रहे हैं। इस कार्य में ट्रैफिक हवलदार चंद्रभान पटले की भूमिका सराहनीय रही।