
लोक निर्माण विभाग के 50 इंजीनियरों के तबादले डिंडोरी पीडब्ल्यूडी और पीआईयू के ईई बदले गए
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 फरवरी 2021, कल मध्यप्रदेश शासन ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की तबादला सूची जारी की जिसमें 38 कार्यपालन यंत्री और 12 सहायक यंत्री शामिल हैं। बताया जाता है कि जारी सूची में अधिकांश सहायक यंत्री हैं जो पूर्व से प्रभारी कार्यपालन यंत्री थे और उनका प्रभार तबादले के बाद भी लगभग उसी तरह रखा गया है। बताया जाता है कि 3 माह से तबादला सूची सीएम सचिवालय में लटकी थी जो गुरुवार को जारी की गई।
डिंडोरी PWD – PIU के EE बदले
डिंडोरी पीआईयू और पीडब्ल्यूडी के ईई का जारी सूची में तबादला किया गया है। जारी सूची के अनुसार पीडब्ल्यूडी ईई एम. एस. धुर्वे, सहायक यंत्री का तबादला सहायक यंत्री, कार्यालय अधीक्षक यंत्री, लो नि वि सिवनी मण्डल सिवनी किया गया है। जबकि लोक निर्माण विभाग डिंडोरी के प्रभारी ईई संतोष सिंह ठाकुर होगे जो कि अधीक्षण यंत्री कार्यालय गुना में पदस्थ थे इसी तरह। पीआईयू ईई ए. के. किटहा का तबादला नरसिंहपुर प्रभारी ईई लोक निर्माण विभाग किया गया है। जबकि पीआईयू डिंडोरी के ईई सचिन हरित सहायक यंत्री, प्रभारी ईई लोक निर्माण विभाग नरसिंहपुर का तबादला किया गया है।
गौरतलब है कि ईई पीआईयू ए किटहा का पूर्व में भी तबादला हो चुका है किन्तु फिर रद्द कर दिया गया था अब संभावना व्यक्त की जा रही है कि उन्होंने स्वयं के प्रयासों से अपना तबादला नरसिंहपुर करवाया है, आप पूर्व में भी नरसिंहपुर लो नि वि में पदस्थ रह चुके है। इसी तरह एमएस धुर्वे पूर्व में लो नि वि डिंडोरी में बतौर सब इंजीनियर लंबे समय तक कार्यरत रहने के बाद पदोन्नत हो कर मंडला पदस्थ रहे थे और फिर ईई डिंडोरी के पद पर थे जिन्हें अब सिवनी अधीक्षण यंत्री कार्यालय में पदस्थ किया गया है।