
“पंचायत चुनाव” कलेक्ट्रेट परिसर में दलाल हुए सक्रिय
नाम निर्देशन पत्र भरने के नाम पर मची लूट
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 दिसंबर 2021, पंचायत चुनाव हेतु उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लेने और जमा करने का सिलसिला चालू हो गया है। इसी के साथ अनाधिकृत तत्व, दलाल भी सक्रिय हो गए है। अशिक्षित और सीधे साधे ग्रामीण उम्मीदवारों के फार्म भरने के नाम पर जमकर मनमानी राशि वसूली जा रही है। नामांकन जमा करने के पूर्व इसे भरने के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रत्याशियों की खासी भीड़ देखी जा रही है, दस्तावेज लेखक और अर्जी नवीस सहित दर्जनों दलाल परिसर में सक्रिय है जो फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया से भी अपरिचित हैं घोषणा पत्र और शपथ पत्र बनाने तथा नाम निर्देशन पत्र भरने के नाम पर प्रत्याशियों से ₹2000 तक की वसूली कर रहे है। वास्तव में विधिक सावधानी के चलते नामांकन पत्र अधिवक्ता के माध्यम से भरा जाना चाहिए किन्तु दलालों द्वारा प्रत्याशियों को भ्रमित कर फार्म भरने की प्रक्रिया को किया जा रहा है।
बताता जाता है कि 50 रुपए के स्टाम्प पेपर पर ऑफलाइन फार्म भरने का काम वास्तव में 200 – 400 रुपए तक का है। किन्तु ग्रामीण क्षेत्र के अशिक्षित और प्रक्रिया से अनजान उम्मीदवारों से दलाल मनमानी वसूली कर रहे। जिला कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे के बने सेड में कानून और विधि का जानकार कोई अधिवक्ता यह कार्य संपन्न नहीं करवा रहा है पूरा के पूरा कारोबार और लूट माफिया किस्म के लोगों और दलालों द्वारा कलेक्टर परिसर में खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। जिला प्रशासन को इस ओर गंभीरता से पड़ताल करवा कर कलेक्ट्रेट में जमा अनाधिकृत दलालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि स्कूटनी में संभावित दिक्कतें भी नहीं पेश आएं और प्रजातांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सेदारी कर रहे इन उम्मीदवारों के शुरू हो चुके शोषण को रोका जा सके।