
जबलपुर में करियर मेला 15 -16
डिन्डोरी – जनपथ टुडे, 11.02.2020
30 कंपनियां आ रही हैं
जबलपुर – स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत आगामी 15 एवं 16 फरवरी 2020 को जबलपुर में दो दिवसीय केरियर अवसर मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला शासकीय मोहनलाल हरगोविंददास गृह विज्ञान एवं विज्ञान महिला महाविद्यालय जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में माडल केरियर सेंटर, नेशनल केरियर सर्विस एवं रोजगार कार्यालयों के सहयोग से लगभग 3500 पदों पर प्लेंसमेंट के लिए 30 कंपनियां आ रही है। इस मेले में आसपास के जिलों के युवा विद्यार्थी भी शामिल हो सकते है।