
“लॉक डॉउन” का असर, शहर में छाया सन्नाटा
बाजार रहे बंद, सड़कों पर छाया सन्नाटा
चौराहों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल रहा तैनात
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 अप्रैल 2021, डिंडौरी सहित शहपुरा नगर में लॉक डाउन का दिखा असर कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण की शुरुआत का पहला लॉकडाउन शुक्रवार शाम 6 बजे से शुरू हो गया, जो सोमवार की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। जिला मुख्यालय में शनिवार की सुबह से सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और बाजार पूरी तरह बंद रहे। इस दौरान जरूरी कार्यों के चलते ही कुछ लोग सड़कों पर नजर आए। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरी दुकानें बंद रही। नगर के तिराहों, चौराहों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रहा।
सुबह से पसरा रहा सन्नाटा
जिला मुख्यालय के कॉलेज तिराहा, सुबखार, यातायात चौराहा, अवंती चौक, भारत माता चौक, कलेक्ट्रेट तिराहा, कंपनी चौक, मंडला बस स्टैंड, समनापुर तिराहा, नर्मदा पुल पर सहित बाईपास में भी पुलिस बल तैनात रहा। लॉकडाउन के दौरान मेडिकल, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी सहित अन्य जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे।
नर्मदा तट पर नही दिखा असर
लॉक डाउन का असर नर्मदा तट पर नजर नहीं आया। जिला मुख्यालय के डैम घाट सहित अन्य घाटों पर लोग सुबह से नहाने व कपड़े धोने के लिए पहुंच गए। बच्चों सहित युवा भी दिनभर नर्मदा तटों पर गर्मी से राहत पाने डुबकी लगाते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी कार्यों के चलते लोग बाजार में देखे गए।