
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया अन्नउत्सव योजना का शुभारंभ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7अगस्त 2021, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन वितरण कार्यक्रम का जिले में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री एवं मंडला संसदीय क्षेत्र के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत पूर्व जिलाअध्यक्ष डॉक्टर सुनील जैन भाजपा जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह ते काम, अवध राज बिलैया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा जिला कलेक्टर रत्नाकर झा, अपर कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को थैले में आंशिक रूप से 10 किलो राशन जिसमें 7 किलो चावल 3 किलो गेहूं सम्मिलित है का वितरण किया जाएगा। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 7 अगस्त को सभी जिलों में सोसाइटीयों के माध्यम से उपभोक्ताओं को निशुल्क राशन वितरण किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे।
प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में अंनोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आज केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के द्वारा पुरानी डिंडोरी में स्थित सार्वजनिक राशन दुकान से किया गया।