शराब दुकान सहित 6 प्रतिष्ठान सील, संचालकों ने नहीं कराई थी कोविड जांच

Listen to this article

SDM ने समनापुर में की कार्यवाही

जनपथ टुडे, डिंडोरी 11 अप्रैल 2021, कोविड- 19 प्रोटोकॉल के तहत दुकान संचालकों को कोरोना टेस्ट नहीं करवाना महंगा पड़ गया है। रविवार को समनापुर मुख्यालय में इस बावत कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी महेश मंडलोई ने दुकानों पर दबिश दी और दुकानदारों के कोरोना टेस्ट ना करवाने पर मौके पर ही सख्त करवाई करते हुये 6 दुकाने आगामी आदेश तक सील कर दी है। इनमें अंग्रेजी शराब दुकान समनापुर भी शामिल है।


.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शासन ने सभी दुकान संचालकों, व्यापारियों और वर्करों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश जारी किए हैं। बावजूद इसके कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर प्रशासन ने कड़े तेवर अपना लिए हैं। जिसके चलते रविवार को कड़ी कार्यवाही को प्रशासन ने अंजाम दिया है।कलेक्टर रत्नाकर झा के दिशा निर्देश पर की गई कार्यवाही के दौरान Sub Divisional Magistrate (SDM) महेश मंडलोई,नायाब तहसीलदार डीएस मरावी, थाना प्रभारी उमाशंकर यादव सहित तमाम प्रशासनिक और पुलिस अमला मौजूद रहा।

सोमवार से जिला मुख्यालय सहित समूचे जिले में चलेगा जांच अभियान

प्रशासन अब किसी भी लापरवाही को बरतने के मूड में नहीं है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को समनापुर में की गई औचक जांच के बाद अनुबिभगीय दंडाधिकारी महेश मंडलोई की अगुवाई में टीम जिला मुख्यालय सहित समूचे जिले में दुकानदारों के कोरोना टेस्ट की जांच परखने अभियान चलाएगी।


.
जानकारों की माने तो कोरोना दिशा निर्देश के पालन में कोताही बरत रहे लोगों के विरुद्ध FIR भी करवाई जावेगी। वहीं जरूरत पड़ने पर दुकानों का लाइसेंस भी रद्द किया जावेगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000