
कंटेनमेंट जोन बनाने का कार्य जोरों पर
संक्रमितों की निगरानी कर रही टीम
जनपथ टुडे, डिंडोरी 11 अप्रैल 2021, शासन द्वारा प्राप्त नये दिशा निर्देशों के तहत अब कोरोना पॉजिटिव मरीज के निवास और कार्यक्षेत्र को चिन्हित करके कंटेंनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। यहाँ संक्रमितों पर नज़र भी रखी जा रही है।
.
राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम सभी कंटेंनमेंट जोन पर आम सूचना हेतु कोरोना संक्रमित क्षेत्र संबंधी। जानकारी भी दीवारों पर चस्पा कर सावधानी के तौर पर चूना और रस्सी की लाइन भी खिंचवा रही है।
.
इसके साथ ही कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी लेकर जांच करवाने और रिपोर्ट न मिलने तक आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार को जिला मुख्यालय में 25 से अधिक कंटेनमेंट जोन स्थापित किए गए हैं जबकि देवरा, सुबखार सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यवाही जारी है। इस दौरान तहसीलदार बिशन सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार दिनेश बरकड़े, पटवारी धीरेंद्र सूर्याम, ASI राम रूप विश्वकर्मा सहित पूरी टीम मौजूद रही।