
विधायक के तेवरों से वापस लौटा नगर निगम अमला
इरफान मालिक :-
जनपथ टुडे,ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक हमेशा अपनी आक्रामक कार्यशैली और जनसेवा की प्रतिबद्धता को लेकर चर्चित और सुर्ख़ियों में बने रहते हैं और गाहे-बगाहे अपने जन सेवा का संकल्प हो सड़को पे संघर्ष के रूप में दिखाते रहते हैं। ऐसा ही एक नजारा पिछले दिनों देखने को मिला जब नगर निगम के अमले ने कुछ गरीब व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्यवाही करनी चाहिए तब ग्वालियर दक्षिण के विधायक जो कि अपने आप को ग्वालियर दक्षिण का बेटा कहते हैं नगर निगम और गरीब बालों के बीच दीवार बन गए और कार्यवाही को रुकवा कर नगर निगम के अमले को वापस जाने को मजबूर कर दिया अतिक्रमण हटाने आए अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा के दौरान प्रवीण पाठक ने नगर निगम के अमले को स्पष्ट संदेश देते हुए का पहले जाकर अमीरों के डोमिनोज और मैकडॉनल्ड पर कार्यवाही करो उनके सामानों की जब्ती करो उसके बाद गरीब पोहे वालों को परेशान करना मेरे रहते भेदभाव पूर्ण कार्रवाई किसी भी हालत में नहीं करने दी जाएगी पाठक के तेवरों को देखते हुए अमले ने खामोशी से लौट जाना है मुनासिब समझा और गरीब जनता के चेहरे पर मुस्कान उतर आई सभी लोगों ने प्रवीण पाठक को सच्चा जनसेवक बताया जो अन्याय के विरुद्ध सदैव खड़े रहते हैं।