
कोरोना से जिले में दर्ज हुई दो मौेंत
बजाग और शहपुरा ब्लॉक में हुई मौंत
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 अप्रैल 2021, शहपुरा में कुछ दिनों पहले वृध्द व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और वह होम आइसोलेट किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में वह सभी निर्देशों का पालन करते रहे किसी तरह की शारीरिक परेशानी नही थी अचानक संक्रमण बढ़ा और उनकी मृत्यु की जानकारी मिली है। जिनका अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के तहत नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर और इंस्पेक्टर अखलेश दाहिया की मौजूदगी में स्थानीय मुक्तिधाम में कराया गया।
.
DPM विक्रम सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बजाग ब्लॉक गुरूमगांव में भी एक संक्रमित युवक की मौत हुई है। प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य और राजस्व अमले की निगरानी में युवक अंतिम संस्कार कराया गया।