
करंजिया/ कोरोना कर्फ्यू का असर दुकान, बाजार सड़कों पर छाई वीरानी
गनी खान :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 अप्रैल 2021, जिले में संक्रमण की रोकथाम के लिए चिन्हित स्थलों पर लागू कोरोंना कर्फ्यू का असर दिखाई दे रहा है। जिला मुख्यालय सहित बजाग, शहपुरा, समनापुर सहित करंजिया में भी दुकानें बंद है, बाजार पूरी तरह शांत है।
.
एक ओर पुलिस और प्रशासन सख्त है वहीं अब लोग भी कोरोना संकट की खबरों में देश प्रदेश के हालत देख कर दहशत में और जनता कर्फ्यू में लोगों का सहयोग भी मिल रहा है।