
नौनिहालों के ऊपर मंडरा रहा है खतरा, कभी भी गिर सकते है सूखे पेड़
दहशत में हैं ग्रामीण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अप्रैल 2021, बजाग मुख्यालय वार्ड क्रमांक 14 कोल मोहल्ला आंगनबाड़ी केंद्र के समीप एक सागौन का पेड़ 3 वर्ष से सूखा खड़ा है, कभी भी गिरने की स्थिति में है, जो खतरे से खाली नहीं है और वही आंगनबाड़ी के बच्चे खेलते रहते हैं। कभी भी हवा तूफान के कारण कोई भी हादसा हो सकता है।
इस कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती बघेल ग्राम पंचायत रैयत में लिखित शिकायत की थी ग्राम पंचायत बजाग रैयत सरपंच, सचिव द्वारा आवेदन के माध्यम से बजाग तहसीलदार को अवगत करवाया गया। लेकिन तहसीलदार राजाराम कोल के द्वारा कहा गया कि आवेदन को कलेक्टर साहब को दिखा देना परिस्थिति बता देना कलेक्टर साहब ही देंगे पेड काटने की परमिशन। नौनिहालों के माता पिता का कहना है कि एक तरफ कारोना महामारी के चलते डिंडोरी जिला कलेक्टर को आवेदन नहीं दे पा रहे हैं तो मीडिया बंधुओं से अनुरोध है हमारी बात जिले कलेक्टर तक पहुंचाएं नहीं तो अपने बच्चों को आंगनबाड़ी पहुंचाने में असमर्थ रहेंगे