
भव्य झूले लाल मंदिर का होगा निर्माण, भूमि पूजन में शामिल होंगे भगवान दास सबनानी
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 2 अक्टूबर 2021, मां नर्मदा की गोद में स्थित डिंडोरी नगर में भव्य झूलेलाल मंदिर का निर्माण, राधा स्वामी सत्संग भवन खनूजा कॉलोनी के पास किया जाना प्रस्तावित है जहां हेमू कालाणी जी की मूर्ति का भव्य निर्माण भी किया जाएगा।
भूमि पूजन में भगवान दास सबनानी प्रदेश महामंत्री भाजपा एवम राष्ट्रीय सिंधी मंच के राष्ट्रीय संस्थापक श्री रोशन लाल उत्तवानी जी के द्वारा सम्पूर्ण समाज की उपस्थिति में भूमि पूजन किया जाएगा। इस संबंध में सिंधी समाज युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप केशवानी सुनील और सुनील माखीजा द्वारा यह जानकारी दी गई।
झूले लाल सिंधी समाज के ईस्ट देव कहलाते है आपको पाकिस्तान में दमादम मस्तकलन्दर के नाम से जाना जाता है। श्री झूले लाल जी जल के देवता और विष्णु जी के अवतार कहे जाते है, हर साल चेत्र नवरात हिन्दू नववर्ष में झूले लाल जयंती मनाई जाती है।पाकिस्तान में झूले लाल जी का बहुत महत्व है प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, रोशन लाल उत्तवानी राष्ट्रीय सिंधी समाज के संस्थापक का डिण्डोरी आगमन होगा वही सुनील मखीजा को भोपाल आमंत्रित किया है।