
अधिवक्ता एम.के. सोनवानी का निधन, संघ ने दी श्रद्धांजलि
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 जून 2021, जिला अधिवक्ता संघ डिंडोरी के सम्मानित सदस्य एम.के. सोनवानी का ह्रदयाघात से स्वर्गवास होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अधिवक्ता संघ द्वारा आज उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की गई।
अधिवक्ता संघ द्वारा मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई, अधिवक्ता पी एन राय, रेवा पांडे अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, यूके पटेरिया, दशरथ धुर्वे, एचएल गंगवानी, इरफान मलिक, काशी मरावी, के जी साहू, सिद्धार्थ शुक्ला, अनिल नायक,आर के बडगैया, राजेश शर्मा, खैरवार जी,एस के तिवारी प्रवेश कन्नौजे,दिलीप सोनी सहित समस्त अधिवक्ता संघ ने शोक व्यक्त किया है।