
बाहर से आने वाले व्यक्तियों का पहले होगा कोरोना टेस्ट
गनी खान :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 मई 2021, बाहर से करंजिया में आने वाले लोगों का अब मेंन रोड खन्नात तिराहा पर पहले कोरोना टेस्ट किया जावेगा जिससे आने वाले संक्रमित व्यक्ति को चिन्हित किया जा सके।
शासन की ओर से जारी गाइडलाइन और जिला प्रशासन के निर्देश पर नायब तहसीलदार, दिनेश वरकड़े, थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह पेन्द्रो, तथा बीएमओ एस.एस उददे की देखरेख में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु अब सभी बाहरी व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किए जाने की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था आज से प्रारंभ की गई है जिससे बाहर से आने वाले लोगों को टेस्ट करवाने अस्पताल नहीं जाना होगा और संक्रमितों की पहचान भी हो सकेगी।