
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 27 गिरफ्तार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 मई 2021, गृह मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन न करने वाले एवं बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दहिया द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए 27 लोगों लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं धारा 151 सीआरपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यपालिक दंडाधिकारी शहपुरा के समक्ष पेश किया साथ ही धारा 188 IPC के तहत 1 प्रकरण पंजिबद्ध किया गया।
गौरतलब है कि लगातार पुलिस प्रशासन एवं तहसीलदार, एसडीएम द्वारा लोगों को बेवजह न घूमने, घरों में रहने कोविड-19 के संक्रमण से बचने हिदायत दी जा रही थी। किन्तु लोगों द्वारा उक्त गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर आज सख्ती से कार्रवाई की गई है। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दहिया, उप निरीक्षक बीएल तेकाम् ,सहायक उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, चंद्रशेखर चौबे, जुबेर अली, दामोदर राव ,प्रदीप मिश्रा, संतोष यादव एवं थाना स्टाफ के मुख्य भूमिका रही।