
डिंडोरी/ 99 पाजेटिव केस मिले
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 मई 2021, आज शाम तक 99 कोरोना पाजेटिव केस जिले में मिले है। स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 68 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और कुल एक्टिव केसो की संख्या 584 पहुंच गई है।
आज 501 सेंपल जांच के लिए एकत्र किए गए है वहीं अभी 580 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
जिले में कुल 191 लोगों का उपचार संस्थागत चल रहा है एक मरीज जबलपुर मेडिकल कालेज रिफर किया गया है वहीं 392 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है।