
सख्त हुई पुलिस, सड़कों पर फालतू घूमने वालों को चेतावनी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 मई 2021, जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने और जिला मुख्यालय में फैलते संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। शहर के हर गली और मोहल्ले में पुलिस गस्त कर रही है और बिना काम घूमने वालों को सबक सिखा रही है। पूरे इंतजाम के साथ महिला पुलिस भी इस दल में शामिल है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, थाना प्रभारी सीके सिरामे और यातायात प्रभारी राहुल तिवारी के साथ पुलिस बल अब किसी को फालतू घूमने की मोहलत नहीं दे रहे है। कल शाम साकेत नगर नर्मदा पुल पार सहित पूरे शहर में पुलिस की गस्त चलती रही पीपल टोला में फालतू घूमने वालों की तो सामत ही आ गई, पुलिस टीम को देख कर कई तो भाग गए पुलिस की इस मुहिम से जिला मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।
आज भी पुलिस टीम की अगुवाई करते हुए ASP विवेक कुमार ने पूरे शहर का लगातार गस्त किया और फालतू घूमने वालों को चेतावनी दी।