
लॉक डॉउन में मिली छूट, बेपरवाह हुए लोग
कारोबारियों को सिर्फ कारोबार की फ़िक्र
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 मई 2021, आज दिनभर के लिए लॉक डॉ उन में दी गई छूट के चलते गाड़ासरई बाजार में भारी भीड़ भाड के साथ सोशल डिस्टेंसइंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है।
न तो कारोबारियों को कोविड़ के निर्देशों की परवाह है और न आमजन को। यहां यह बताना भी बेहद जरूरी है कि बजाग विकासखंड में कोरोना संक्रमण और पॉजिटिव केस सबसे अधिक गाड़ासरई में ही मिलते रहे है। बहुत से कारोबारी और उनके परिजन कोरोना पॉजिटिव है और अधिकतर होम आइसोलेशन में है।वहीं शासन के निर्देशों के तहत यहां न तो लोगों के घर चिन्हित किए गए है न ही किसी तरह कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया नज़र आता है।
यदि सख्ती से निर्देशों का पालन कराने की दिशा में प्रशासन ने सख्ती नहीं की तो न सिर्फ नगर बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी संक्रमण के फैलाव की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता।