
जिला पंचायत उपाध्यक्ष गंगा पट्टा का दुखद निधन
कोरोना से संक्रमित थे पट्टा
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 10 मई 2021, गोंडवाना पार्टी के नेता कर्मठ ,योग्य,मिलनसार,जनप्रतिनिधि, डिंडोरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष गंगा सिंह पट्टा का आज कोरोना संक्रमित होने से निधन होने की जानकारी मिल रही है।
बताया जाता है कि वे कोरोना से पीड़ित थे उनका आक्सीजन लेबल कम हो गया था, गंगा पट्टा जी का आज जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। गंगा पट्टा के निधन से पूरे जिले में शोक व्याप्त है।