
नगर परिषद में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन हुआ संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अक्टूबर 2020, नगर परिषद प्रांगण में आज नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें शांतिधाम एवं कब्रिस्तान में निर्माण कार्य, काली मंदिर सिविल लाइन की बाउंड्री निर्माण, वार्ड नंबर 6 में पट्टा जी के घर से जैन मंदिर तक सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज तेकाम, उपाध्यक्ष महेश पाराशर, पार्षद रितेश जैन, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, श्रीमती शिवानी शर्मा, कुंज लता सांडिया, जानकी वर्मन, मोहन ठाकुर आशीष वैश्य, एवं नगर पालिका अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला, उपयंत्री प्रवीण ठाकुर सहित नगर पालिका के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वार्ड 9 की निवासी सावित्री पटेल, भूरा पटेल एवं संतोष पटेल द्वारा मम्मू पाठक के घर से मजार तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु अपनी भूमि दान किए जाने पर नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि यहां सड़क निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं थी जिस पर तीनों भू स्वामियों ने अपनी निजी भूमि जनहित में दान की ताकि चौड़ी सड़क का निर्माण हो सके और क्षेत्र के निवासियों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके इस अवसर पर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया, शीघ्र ही इस कार्य का एस्टीमेट बनाकर यहां सड़क निर्माण का कार्य करवाया जावेगा।