किसलपुरी क्षेत्र में बिजली और मण्डल कार्यालय से अधिकारी गोल

Listen to this article

मप्र विद्युत मण्डल में नहीं जिम्मेदार, परेशान हो रहे शिकायतकर्ता

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 मई 2021, जिले में व्याप्त विद्युत समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान है। किसलपुरी क्षेत्र में लगातार बिजली गुल रहने से परेशान उपभोक्ता आज डिंडोरी स्थित विद्युत मण्डल कार्यालय अपनी समस्या लेकर शिकायत करने पहुंचे है। जहा किसी भी अधिकारी के न होने से उपभोक्ता परेशान है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग दोपहर 1 बजे किसलपुरी से लगभग दर्जन भर लोग विद्युत मण्डल कार्यालय में धूम रहे है। किन्तु वहा कोई भी अधिकारी उनकी समस्या सुनने तैयार नहीं है। एक ओर बिजली गोल दूसरी तरफ अधिकारी भी गोल होने से आमजन परेशान है। शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि कार्यालय में कोई यह बताने तैयार नहीं है कि अधिकारी कब मिलेंगे न ही कोई अधिकारी से फोन से बात करवाई जा रही है। कुल मिलाकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कार्यालय के कर्मी कर रहे है।

प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार अंत में जूनियर इंजीनियर तिवारी जी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने दोपहर 2.15 पर लोगो की शिकायत ली है।

 

मिली जानकारी के अनुसार   किसलपुरी में ग्रामीण बून्द बून्द पानी को मोहताज,,, लगातार विजली बन्द रहने से किसलपुरी में जो नलजल योजना संचालित है उससे ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नही हो पा रही है जिससे ग्रामीण पीने का पानी सहित दैनिक उपयोग के पानी के लिए भटक रहे है, वेसे विधुत की मनमानी के चलते किसलपुरी सहित आसपास के सेकड़ो गाँव इस समय चिमनी युग मे जीवन यापन करने को मजबूर है। आये दिन विजली बन्द रहने से नलजल योजना भी बन्द हो गई जिससे ग्रामीण इस भरी गर्मी में बून्द बून्द पानी को तरस रहे है। आये दिन ग्राम में बिजली बंद रहने के कारण परेशान ग्रामीणों ने आज विधुत मण्डल कार्यालय डिंडोरी जा कर अपना ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने विनोद तिवारी, पिंकू मिश्रा, संजय श्रीवास, गुलशन साहू, ललित तिवारी, नंदू शाहू, ने कोविड नियमों का पालन करते हुए कम संख्या में पहुंचे थे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000