
देवरी खुर्द में कूलर के करंट से 14 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
शहपुरा पुलिस मामले की कर रही जांच
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 मई 2021, शहपुरा से पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत देवरी खुर्द गांव में तड़के सुबह कूलर चालू करते समय बिजली का करंट लगने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक सुबह सुबह अविनाश पिता शंकर लाल उम्र 14 वर्ष निवासी देवरी खुर्द कूलर चालू करने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान तार कटा होने के कारण बच्चे के पैर में करंट लग गया। जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी लगने पर तत्काल थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने तत्काल मौके पर पुलिस को रवाना किया,पुलिस ने मौके पर पहुच शव का पंचनामा तैयार किया और मर्ग कायम कर शव विच्छेदन के लिये मर्चुरी भेजा गया।