
कोबिड के उल्लंघन पर दो दुकानदारों को जेल
जगमोहन और सुजीत के विरुद्ध हुई कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 मई 2021, कोबिड प्रोटोकॉल के तहत लागू लॉक डॉउन में दुकानदारी करना दो व्यापारियों को महंगा पड़ गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे SDM महेश मंडलोई ने 188 के साथ दोनों आरोपियों के विरुद्ध 151 की कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया।आरोपियों पर लॉकडाउन के दौरान दुकान संचालन, सामग्री विक्रय के साथ सार्वजनिक तौर पर सरकारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन के आरोप हैं। कार्यवाही पिछले दिनों समनापुर सुंदरपुर गांव में की गई थी, आरोपियों के नाम जगमोहन ठाकुर पिता धनपाल राठौर ग्राम मारगांव और सुजीत राठौर पिता धनपाल ग्राम मारगांव है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 19 मई को डिंडोरी जेल भेज दिया गया था, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों की जमानत की प्रक्रिया फिलहाल चल रही। जिसमे राजनैतिक दखल अंदाज़ी भी जारी है।
गौरतलब है कि प्रशासनिक कसावट पर रानैतिक दबाव के चलते कठोर कार्यवाही नहीं हो पा रही है। चर्चा है कि सुंदरपुर मामले पर भी आरोपी जगमोहन ठाकुर व सुजीत ठाकुर को छुड़वाने एक जनप्रतिनिधि सक्रिय नज़र आए। सार्वजानिक तौर पर नियम निर्देशों की दुहाई देने वाले यह जनप्रतिनिधि दिल्ली में जिले की नुमाइंदगी करते है। वही नियम तोड़ने वालो और बदमाशों को छुड़ाने दबाव की राजनीति करते हैं। जिसकी निंदा हो रही है।