
वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश सिहोरे के साथ राजनीतिक षड्यंत्र की संभावना
डिंडोरी – जनपद टुडे, 13.02.2020
मतदाता सूची में बार-बार हो रही छेड़छाड़
निर्वाचन विभाग में दर्ज करवाई शिकायत
समनापुर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री राकेश सिहारे के खिलाफ अज्ञात तत्वों के द्वारा लगातार राजनैतिक षडयंत्र किया जा रहा हैं। राकेश सिहोरे जी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 6 माह पूर्व बीएलओ मुझसे पूछने आए कि आप मतदाता सूची से अपना नाम कटवाना चाहते हैं? तो मैंने पूछा क्यों, तब बीएलओ द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची से नाम करवाने हेतु आपका आवेदन ऑनलाइन डाला गया हैं। राकेश सिहारे द्वारा जब किसी तरह के नाम कटवाने के आवेदन से इंकार कर मामले की खोजबीन की गई तब ऑनलाइन आवेदनकर्ता का नाम अशोक और मोबाइल नंबर की जानकारी मिली।
घटना के कुछ माह बाद फिर बीएलओ द्वारा मतदान सूची में राकेश सिहारे की फोटो बदले जाने की जानकारी दी गई, और अब फिर से राकेश सिहारे के पते में मकान क्रमांक 303 के स्थान पर मकान क्रमांक 85 और मतदान केंद्र क्रमांक 103 दर्शाया जा रहा है जबकि राकेश सिहारे का मकान क्रमांक 303 मतदान क्रमांक 104 हैं।
वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता ने इस पूरे प्रकरण की लिखित जानकारी आज जिला निर्वाचन अधिकारी को देते हुए प्रकरण की जांच करते हुए दोषियों की पड़ताल कर शीघ्र षड्यंत्रकारियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की हैं। फिलहाल राकेश सिहरे का मतदाता परिचय पत्र क्रमांक KPX 1710169 है जो कि मतदाता सूची के दर्ज उनके नाम राकेश सिहारे के स्थान पर रामपाल गौतम दर्शा रहा हैं। मकान नंबर पिता का नाम मतदाता क्रमांक वही है परंतु नाम बदल दिया गया है सूची में क्रमांक 104 में उनकी पत्नी सविता, क्रमांक 106 पर पुत्र यस व क्रमांक 107 पर पुत्री कनिष्का सिहारे का नाम यथावत दर्ज हैं।
बार-बार मतदाता सूची में राकेश सिहारे की जानकारी के बिना बदल जाना गंभीर है।वही राकेश सिहारे ने बताया कि आने वाले पंचायत चुनाव में उनके नाम की चर्चा है इसी संभावना के चलते कुछ लोगों द्वारा इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि चुनाव के समय अचानक गड़बड़ी की जा सके। मतदाता सूची में फोटो का बदल जाना, नाम बदल जाना, मतदान केंद्र का बदल जाना वह भी बीएलओ और निर्वाचन शाखा की जानकारी के बिना यह अत्यंत गंभीर मामला है प्रशासन को पूरे प्रकरण की जांच कर यह जरूर जान लेना चाहिए कि यह गड़बड़ी तकनीकी कारणों से हो रही है या फिर किन्हीं तत्वों का हाथ है जो चुनाव में गड़बड़ी करने का प्रयोग कर रहे हैं ।