जन साहस संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदो का राशन दे कर की गई मदद

Listen to this article

मजदूरो की समस्याओ के निराकरण हेतु 18002000211 हैल्पलाईन प्रारंभ

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मई 2021, विगत दिवस जन साहस संस्था द्वारा विकासखण्ड समनापुर के ग्राम किवटी, कोकोमटा, समनापुर, नानडिंडोरी,, बरगा, सुंदरपुर एवं अंगवार में जरूरतमंद और प्रवासी श्रमिकों, विकलाग, विधवा, निःषक्त एवं आर्थिक रूप से कमजोर 50 परिवारो को एक माह का राशन दिया गया। जन साहस का उद्देश्य है कि कोरोना संक्रमण काल में लाॅक डाउन के दौरान लोगों की आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय हो चुकी है। जन साहस संस्था द्वारा ऐसे ही कई जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित किया गया जिसके आधार पर उन्हें राशन वितरित
किया गया। इसके अलावा इन सभी लाभार्थी परिवारों को कारोना संक्रमण में सोशल डिस्टशेन्सिंग, बार-बार साबुन से हाथ धोने एवं साफ सफाई पर विषेष ध्यान देने हेतु जागरूक किया।

जन साहस द्वारा मजदूर सुरक्षा, उनके मौलिक अधिकारो का हनन, मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना और प्रवासी मजदूरो से संबंधित समस्याओ के निराकरण हैतु 18002000211 हैल्पलाईन प्रारंभ की गई है। हेल्पलाईन का उपयोग प्रवासी  मजदूर एवं कमजोर परिवार अपनी समस्या के निराकरण हेतु कर सकते है।

जिला समन्वयक डिण्डौरी ने बताया कि जन साहस द्वारा डिण्डौरी जिले के विकासखण्ड समनापुर एवं अमरपुर में एम.आर.सी. परियोजना के अंतर्गत प्रवासी मजदूर, कमजोर परिवारों के कल्याणर्थ एवं इन परिवारों को शासकीय योजनाओ एवं सामाजिक सुरक्षा के प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जन साहस द्वारा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत एवं जिला प्रशासन के समन्वय से इनके हितों में विभिन्न कार्यकर्मो का आयोजन आगामी समय में भी किया जायेगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000