
गर्भवती बैगा महिला के लिए युवक ने किया रक्तदान लोगों ने की प्रशंसा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 मई 2021, डिंडोरी जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला के लिए खून की कमी जानलेवा साबित हो सकती थी। लेकिन इस बाबत जानकारी मिलते ही युवक ने रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई और गर्भवती तथा बच्चे की जान बचाने में अहम भूमिका अदा की है।
जानकारी के मुताबिक समनापुर पौड़ी गांव निवासी गर्भवती महिला प्रियंका मरावी उम्र 22 साल की अल्प रक्तता की शिकायत पर गुरुवार की रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज की बिगड़ती हालत की जानकारी मिलने पर डीडी मार्केट निवासी सागर कोरी ने मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर महिला को A+ रक्त डोनेट किया। विशेष संरक्षित जनजाति की महिला के लिए रक्तदान करने पर सागर कोरी की सभी ने प्रसंशा की है।