
तहसील परिसर करंजिया में जिला कलेक्टर और एसपी ने वृक्षारोपण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जून 2021, विश्व पर्यारण दिवस के अवसर पर कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के द्वारा नवीन तहसील परिसर करंजिया में वृक्षारोपण किया गया जिला कलेक्टर द्वारा टीकाकरण केंद्र करंजिया खन्नात एवं किरगी का निरक्षण किया गया।
कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने में वृक्षों का विशेष स्थान है। वृक्ष हमें प्राणवायु के रूप में निःशुल्क ऑक्सीजन देते हैं। हमें अपनी प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता अनुसार प्रकृति से प्रगाढ़ संबंधों को बनाये रखना होगा। इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रजाति के पौधे लगाने हैं, जो हमारे जीवन में लाभदायक हों। पीपल, तुलसी एवं बरगद के पौधे लगाने से हमें चौबीस घंटे ऑक्सीजन प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम अपनी संस्कृति एवं प्रकृति का संरक्षण करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन में अपना योगदान दें एवं अपनी जीवन शैली में बदलाव लाकर प्रकृति से जुड़े रहें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह और करंजिया ब्लॉक के अधिकारी नायब तहसीलदार दिनेश वरकड़े एवं थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी भी मौजूद थे।